Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस महानिरीक्षक ने पाण्डव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ मन्दिर का निरीक्षण कर...

पुलिस महानिरीक्षक ने पाण्डव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ मन्दिर का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)! पाण्डव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ शिव मंदिर का पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन ने निरीक्षण किया।बुधवार को महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले तथा उसमें जुटने वाली भक्तों की भारी भीड़ को लेकर व्यवस्थाओं सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।शनिवार सुबह पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ पयागपुर हुजूरपुर मार्ग स्थित पाण्डव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ मन्दिर पहुंचकर का शिव लिंग पर जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजन किया।महानिरीक्षक ने मंदिर के महंत बाबा दिनेश व सरोज भारती सहित स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इस महाशिवरात्रि के पर्व पर जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ सहित व्यवस्थाओ की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता त्रिपाठी को मेले की व्यवस्था के संबंध में मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा,थानाध्यक्ष करूणाकर पाण्डेय,समाजसेवी ओम प्रकाश मिश्रा,हवलदार तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश हालदार सहित भाजपा नेता प्रमित शुक्ला,उमाशंकर तिवारी,मंगल शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments