July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत नेपाल सीमा पर चार सीमा चौकियों का महानिरीक्षक ने किया शिलान्यास

सीमा सुरक्षा व्यवस्था पर होगी मजबूती एसएसबी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमा पर 42 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्ष‌क द्वारा चार सीमा चौकियों का आधारशिला रख कर किया उद्घाटन,भारत-नेपाल सीमा पर चार सुरक्षा चौकियों से भारत नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी और नेपाल सीमा पर सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए केन्द्र सरकार ने चार नई चौकियां खोलने को मंजूरी दी थी जो की इन चौकियों का उद्घाटन एसएसबी के आईजी द्वारा किया गया।
और इन चार सीमा चौकियों के खुलने से सीमा पार से होने वाली तमाम प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी एसएसबी के आईजी रतन संजय (भा पु से) सीमांत मुख्यालय लखनऊ द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर पहुंच कर 42 वाहिनी चार नई सीमा चौकियों का उद्घाटन किया गया है जिसमें सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों को रहने के लिए बैरक, रसोईघर, बाथरूम , इत्यादि की व्यवस्था रहेगी और ये सीमा की चार नई चौकियां पचपकरी, रन्जीतबोझा, निविया और मानवरिया में बनाई गई हैं।
वहीं आईजी रतन संजय ने बताया कि नेपाल सीमा की खुली सीमा होने के चलते सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है इसी के चलते सीमा पर एसएसबी का विस्तार करते हुए नई चौकियां खोलने का काम किया जा रहा है पहले इन चार जगहों पर वैकल्पिक रूप से सीमा चौकियां बनाई गई थीं लेकिन अब इनको परमानेन्ट सीमा चौकी का रूप दिया गया है,इस मौके पर एसएसबी 42 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट राज रंजन व द्वितीय कमान अधिकारी दिलीप कुमार एवं सहायक कमान्डेंट बासुकी नंदन पांडेय सहित जवान व अधिकारी, सभासद मनोज प्रजापति, ध्रुव वर्मा, प्रशान्त मादेशिया एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।