महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज नवीन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सीएमओ कार्यालय, मलेरिया अधिकारी कक्ष, शौचालय सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और नवीन कार्यालय के संचालन के विषय में जानकारी ली। सीएमओ डॉ नीना वर्मा ने बताया कि आज से कार्यालय पूर्णतः नवीन भवन से कार्य करेगा।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत भवन के मुख्य द्वार पर गार्ड हेतु पोटा केबिन स्थापित करने और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सभी कक्षों के बाहर नाम पट्टिका, स्टील बेंच, आरओ (कूलर सहित), सभागार मे पर्याप्त संख्या में कुर्सियां व वीसी सिस्टम, मरीजों के लिए हेल्प डेस्क, और पर्याप्त संख्या में डस्टबिन स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी चीजों को अगले 15 दिन के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय में एनयूएलएम के माध्यम कैंटीन स्थापना का भी निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन अगले 15 दिनों में सुनिश्चित किया जाएगा। नवीन कार्यालय ने आज से कार्य करना शुरू कर दिया है। आगे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबंधित सभी सेवाओं का संचालन नवीन कार्यालय से होगा।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ राकेश कुमार, एसडीएम शैलेंद्र गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि