December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिकंदरपुर में निर्मित हो रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने, विकासखंड परसरामपुर की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में निर्मित हो रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया।
डीसी स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण रामदुलार द्वारा इस परियोजना के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया कि, इस केंद्र पर ग्राम पंचायत से एकत्र होने वाले समस्त प्रकार के कचरों को लाकर पृथक्करण किया जाएगा तथा अलग-अलग प्रकार के अपशिष्ट को अलग-अलग बनाए गए कंपार्टमेंट में रखा जाएगा तथा उनको बेचकर अथवा खाद आदि बनाकर व्यवसायिक उपयोग किया जायेगा। जिससे ग्राम पंचायत का राजस्व वृद्धि किया जाएगा और इस प्रकार ग्राम पंचायत को कचरा मुक्त करने में भी सहायता मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि जनपद के 5000 से अधिक आबादी वाली 13 ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा, मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम के रूप में चयनित किया गया है, जिसमें से सिकन्दरपुर एक है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी हरैया गुलाबचंद, खंड विकास अधिकारी परसरामपुर, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव सिकंदरपुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।