
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा कसया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व खण्ड शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की संख्या, बच्चों के अनुपात में शिक्षक की संख्या, शिक्षक समय से विद्यालय आते हैं या नहीं, शिक्षकों के रिक्त पद, भोजन व रहने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कसया का भी निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने फर्नीचर व्यवस्था, बच्चों की संख्या, शिक्षकों की संख्या आदि के बारे में जाना। जिलाधिकारी ने परिसर स्थित खण्ड शिक्षा कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बन रहे खाने के मेनू को भी चेक किया।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य को निर्देशित किया कि विद्यालयों में सभी आधारभूत सुविधाएं यथा फर्नीचर, पाठ्य पुस्तकें, स्मार्ट क्लासेस, आदि उपलब्ध रहें। जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन के तहत बन रहे खाने के बारे में भोजन गुणवत्ता को बनाए रखने , मेनू के आधार पर भोजन बनाने के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण