Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण

एडीजी रेंज ने दिए सुरक्षा के निर्देश

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनज़र शुक्रवार को एडीजी रेंज एस. चनप्पा ने मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव व अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा के साथ एकला बंधा के पास राप्ती नदी के तट पर बने कृत्रिम तालाब का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/chief-development-officer-inspected-and-chaupal-in-uruwa-block-women-were-honored-under-mission-shakti/


एडीजी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विसर्जन स्थल पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। उन्होंने पूरे स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की प्रभावी तैनाती करने, बैरिकेडिंग, पार्किंग व यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने भी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/officials-inspected-sensitive-areas/

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments