पडरौना/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा शुक्रवार को तहसील पडरौना के ग्राम गोपालपुर में खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने वहाँ उपस्थित किसानो से धान की फसल की किस्म, पैदावार, फसल पर वर्षा का प्रभाव आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। लगभग 0.267 हेक्टेयर में अवस्थित धान की फसल की क्रॉप कटिंग जिलाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने धान के बीज का क्रय कहाँ से किया गया इस बात की भी जानकारी ली। उन्होनें धान की बालियों का भी निरीक्षण किया कि वे समुचित रूप से काटे जाने योग्य हैं कि नहीं। उपस्थित तहसीलदार पडरौना को क्रॉप कटिंग के संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिए।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि