Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंवेदनहीनता: बाढ़ पीड़ितों का लंच पैकेट झाड़ियों में फेंका

संवेदनहीनता: बाढ़ पीड़ितों का लंच पैकेट झाड़ियों में फेंका

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l जिले में बाढ़ की विभीषिका से आम लोगों के साथ अधिकारी भी परिचित हैं। इसके बाद भी सरकारी धन का दुरुपयोग किस तरह किया जा रहा हैl इसकी बानगी मंगलवार को मिहीपुरवा तहसील में देखने को मिली। एक तरफ जहां बाढ़ पीड़ित भूखो और रहने के लिए मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ संवेदनहीन तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए बनवाया गया लंच पैकेट बाढ़ पीड़ितों के पास न पहुंचकर इधर-उधर झाड़ियों में फेंक दिया जा रहा हैl मामला मिहींपुरवा मंडी समिति परिसर में संचालित मिहींपुरवा (मोतीपुर) तहसील का है। जहां तहसील क्षेत्र में आई बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों के लिए तहसील प्रशासन द्वारा लंच पैकेट तैयार कराया गया था। लेकिन बाढ़ पीड़ितों की भूख मिटाने की जगह, वितरण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित न हो पाने के कारण तैयार लंच पैकेट जिम्मेदारो द्वारा झाड़ियों में फेंक दिया गया। हालांकि यह सरकारी विभाग द्वारा फेंका गया है या किसी आम आदमी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments