Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुरानी दीवार गिरने से दबा मासूम, मौत

पुरानी दीवार गिरने से दबा मासूम, मौत

  • अपने नाना-नानी के पास रहता था तीन वर्षीय ऋषभ

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)21 अगस्त…

तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ के मिश्रौली टोला में रविवार को एक पुरानी दीवार गिर गई। घटना में एक तीन वर्षीय मासूम दब गया। लोग जबतक मलबा हटाते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उक्त टोला निवासी सतन वर्मा की पुत्री अमृता वर्मा की शादी तरयासुजान क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी संतोष वर्मा के साथ हुआ है। अमृता की दो संतानों में एक पुत्र व एक पुत्री थे। पुत्र ऋषभ बड़ा था व अपने नाना नानी के साथ ननिहाल में रहता था। सतन वर्मा के घर के सामने ‌कटरैन रखा गया था जिसकी दीवारें जर्जर हो गई हैं। रविवार को सुबह आठ बजे ऋषभ कापी पेन लेकर दीवार के पास खेल रहा था कि अचानक दीवार का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया और मासूम उसमें दब गया। शोर पर जुटे लोग जबतक मलबा हटाते ऋषभ की दर्दनाक मौत हो गई थी। हालांकि परिजन तसल्ली के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments