
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बेमौसम बारिश के बाद ईट भट्टों के गड्ढे में पानी भरने से जानलेवा बन गए हैं।इन्हीं गड्ढों की वजह से रविवार को गढ़िया रंगीन क्षेत्र में, एक मासूम की जान चली गई।जानकारी के अनुसार थाना गढ़िया रंगीन से लगे गांव किशनपुरा का दिनेश कुमार गांव के ही पास ईट भट्टे पर परिवार सहित मजदूरी करता है।रविवार दोपहर वह पत्नी की तबीयत खराब होने पर उसे दवा दिलाने गया,झोपड़ी में 6 व 4 साल की दो बेटियां एवं बेटा शिवांश 3 वर्ष रहे गए। तभी किसी समय शिवांश झोपड़ी से बाहर निकल गया और खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिर गया,जब बेटियों ने उसे झोपड़ी में नहीं पाया तो खोजबीन की अन्य मजदूर भी आ गए,और ढूढना शुरू किये हीथे कि उसका शव गड्ढे में उतराता मिला।शाम को दवाई लेकर भट्टे पर लौटे दिनेश कुमार व पत्नी पंछी देवी इकलौते बेटे का शव देख बेहाल हो गए।भट्टे पर काम करने वाले लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा। सोमवार को पीएम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजनों में हाहाकार मच गया।परिजनों द्वारा गमगीन माहौल में गंगा किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम