बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
दावत खाने गए एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया।जिनका इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई।परिजन रविवार को लखनऊ से मृतक का शव लेकर गांव आए।और मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बरियारपुर थाना क्षेत्र के धुसवां चौराहे पर सड़क को जाम कर दिया।उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी और सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला मयफोर्स पहुंचे।और परिजनों को आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन देकर सड़क से जाम हटवाया।
बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत छितौनी गांव निवासी अजय मिश्रा उर्फ मंटू 42 वर्ष पुत्र स्व जगदम्बा देवरिया तहसील में प्राइवेट मुंशी का काम करते थे।परिजनों का आरोप है कि 11 दिसंबर की शाम को उसके दोस्तों ने मोबाइल फोन पर मंटू को दावत पर बुलाया।देर रात उसके बड़े भाई विजय मिश्र के मोबाइल पर फोन आया कि मंटू छत से गिरकर घायल हो गया है।जिसका इलाज महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है।सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे।जहां हालत गंभीर देख चिकित्सको ने उसे लखनऊ रेफर कर दिए।जिसका इलाज अपोलो अस्पताल लखनऊ में चल रहा था।जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।उसके बाद परिजन रविवार को शव को लेकर गांव पहुंचे,और ग्रामीणों के साथ धुसवां चौराहे पर पहुंच कर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।उधर सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और सीओ सलेमपुर मयफोर्स मौके पर पहुंचे गए।मृतक का भाई विजय ने मंटू के परिजनों की भरण पोषण एवं उसके हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।मृतक के तीन मासूम संतान है,जिसमे एक दिव्यांग है।मंटू की मौत से उसकी पत्नी सरिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती