November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के सोबईबाध चट्टी के समीप गुरुवार की रात सुखपुरा के तरफ से बलिया जा रहे। एक अधेड़ व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के उपरांत लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार पारस गुप्ता 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र गुप्ता निवासी बेदुआ बलिया सुखपुरा की तरफ से बलिया अपने घर जा रहे थे। कि सोबईबाध गांव के परशुराम गोडं की मकान के ढलाई के लिए सडक के बायें पटरी के किनारे बालू गिराया गया ।शुक्रवार को मकान की ढलाई होने वाली थी इसी के मद्देनजर परशुराम के घर के लोग बोरी मे बालू भरकर ढेला पर बालू लाद रहे थे ।और नीरज कुमार आगे से ढेला पकड़ कर खडा था।इसी बीच सुखपुरा की तरफ से बलिया मोटरसाइकिल से जा रहे।लगभग पचास बर्षीय पारस नाथ गुप्ता तेज रफ्तार मे अनियंत्रित होकर पीछे से 24 वर्षीय नीरज कुमार गौड़ पुत्र परशुराम को जोरदार धक्का मार दिया। जिसे मोटरसाइकिल बाई तरफ और पारस गुप्ता दाहिने तरफ रोड पर जा गिरे। ढेलिया पर बालू लाज रहे ,परिजनों ने नीरज को बेहोशी की हालत में अभी सम्भाल ही रहे थे। कि सिकंदरपुर की तरफ से बलिया जा रही एक अज्ञात गाड़ी की चपेट पारस आ गये ।गाड़ी के चेचिस में फंसकर वे लगभग 50-60 मीटर तक घसीटते हुए चले गए। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों के हो हल्ला करने पर मारुति चालक तो गाड़ी लेकर भाग गया ।लेकिन पारस गुप्ता रोड के किनारे पड़े रहे।भीड भी इकट्ठा हो गया ।लेकिन घायल पारस को जिला अस्पताल पहुंचा ने की जहमत नहीं ले रहा था ।बल्कि किसी ने सडक दुर्घटना की सूचना 112 को दे दिया ।इसी बीच बलिया की तरफ से किसी गाड़ी वाले की नजर जब पारस गुप्ता पर पड़ी तो मानवता के नाते वह रुक कर उसे अपने गाड़ी से उठाकर बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया ।अस्पताल पहुंचने के उपरांत वे लोग पारस गुप्ता के परिजनों को भी सूचित किया। इसके बाद पारस गुप्ता के परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान पारस ने दम तोड़ दिया इसी बीच नीरज को भी लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया उधर जिला अस्पताल पहुंचते ही परिजनों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उनके गले में सिकरी व हाथ में अंगूठी पहने हुए थे वह नहीं है उपरांत इसके उनके जेब के पर्स से कुछ पैसे मिले मोबाइल भी उनकी घटनास्थल पर कहीं गिर गई जो अभी तक नहीं मिल सकी है यही नहीं परिजन हत्या कर सड़क पर फेंकने का भी तथाकथित आरोप लगा रहे हैं जो सत्य से परे है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वह अपनी मोटरसाइकिल से सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जब मौके पर 112 नंबर की गाड़ी पहुंची तो घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं मिला बगल में गिरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने पर चली आई इस घटना को पुलिस उपाधीक्षक सिटी ने सुखपुरा थाने पहुंचकर दुर्घटना में घायल नीरज कुमार गैस घंटों पूछताछ किया और उन्हें समुचित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की जारी 112 नंबर के सूचना पर की सुबह बाद में एक्सीडेंट हुआ है मौके पर पहुंचा जहां कोई मौजूद नहीं रहा कुछ ही देर बाद पता चला की सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जहां जिला अस्पताल पहुंचने के उपरांत परिजनों के साथ मौके पर भी जांच किया गया इस घटना मैं शामिल गाड़ी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह लगे सीसी टाइमर कमरों की शहर से जांच कर रही है पुलिस को उम्मीद है की गाड़ी का भी पता लग जाएगा