Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की पहल: छत्तीसगढ़ में BSNL लगाएगी...

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की पहल: छत्तीसगढ़ में BSNL लगाएगी 4000 मोबाइल टावर

दूरसंचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने दी जानकारी

रायपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूती देने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दूरसंचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने रविवार को जानकारी दी कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) राज्य के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों में 4000 नए मोबाइल टावर स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है।यह जानकारी उन्होंने अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान दी। मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य इन पिछड़े इलाकों में संचार सुविधाओं को बेहतर बनाना और नागरिकों को मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार “डिजिटल इंडिया” अभियान को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।मंत्री ने बताया कि जिन क्षेत्रों में अब तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच सका है, वहां BSNL की यह पहल स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। इससे न केवल आम जनता को फायदा मिलेगा, बल्कि सुरक्षा बलों को भी मजबूत संचार व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इस परियोजना के तहत टावरों की स्थापना का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टावर लगाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण शासन की योजनाएं और राहत कार्य कई बार बाधित होते रहे हैं। अब 4000 मोबाइल टावरों की स्थापना से इन समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई जा रही है। मंत्री चंद्रशेखर ने इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी मुलाकात की और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments