Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेश12 साल से लंबित वरासत का एक घंटे में निस्तारण, लेखपाल निलंबित,...

12 साल से लंबित वरासत का एक घंटे में निस्तारण, लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि

संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त, 05 का मौके पर निस्तारण

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l तहसील सिकंदरपुर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। दूर-दराज़ से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस अवसर पर कुल 95 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से किया जाए। भूमि से संबंधित मामलों की संख्या अधिक होने पर डीएम ने संबंधित विभागों को समय रहते मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान एक शिकायत में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की भूमि का बिना अनुमति अन्य जाति के नाम बैनामा किए जाने की बात सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने ऐसे सभी प्रकरणों की जांच कराने के आदेश दिए और स्पष्ट किया कि बिना परीक्षण के किसी भी बैनामे की अनुमति न दी जाए। इसी दौरान ग्राम चेतन किशोर, तहसील सिकंदरपुर निवासी पंकज कुमार ने शिकायत की कि उनके स्वर्गीय पिता शिवानंद राजभर की वरासत प्रक्रिया पिछले 12 वर्षों से लंबित है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एक घंटे के भीतर वरासत दर्ज करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर उन्होंने लेखपाल सुनील कुमार को निलंबित करने और कानूनगो संजय कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश जारी किए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी शिकायतों का निस्तारण पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम सिकंदरपुर, तहसीलदार, सीएमओ, तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments