
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। 14 जनवरी, 2024 रविवार को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल इस नई दोहरीकृत रेल खंड एवं तीसरी लाइन का निरीक्षण करेंगे तथा इस रेल खण्ड का स्पीड ट्रायल किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण,मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत एवं तीसरी रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें,सतर्क रहें नई रेल पटरी पर जाना खतरनाक हो सकता है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’