कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि समिति द्वारा राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन में जनपद में संचालित विभिन्न किसान हितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं का विवरण जारी किया गया है। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों, कृषि छात्रों एवं दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।मुख्यमंत्री किसान उपहार योजना इस योजना के अंतर्गत कृषकों द्वारा मंडी समिति के माध्यम से कृषि उपज विक्रय करने की दशा में प्रवेश पर्ची एवं प्रपत्र संख्या 6 के आधार पर कृषकों को ₹5 हजार मूल्यपर इनामी कूपन निर्गत कर मासिक, त्रैमासिक एवं छमाही ड्रॉ के माध्यम से उपहार प्रदान किए जाने की व्यवस्था लागू हैं।मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि महाविद्यालयों एवं कृषि संस्थानों में अध्ययनरत कृषि एवं होम साइंस संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं को ₹3,000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जनपद में विभिन्न संस्थानों के कुल पात्र छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना दुर्घटना की स्थिति में कृषकों अथवा उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के विबरण के क्रम में बताया कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर ₹3,00,000,दोनों हाथ/पैर या दोनों आँखों की क्षति पर ₹75,000, एक हाथ, एक पैर अथवा एक आँख की क्षति पर ₹40,000, एक हाथ के साथ चार अंगुलियों की क्षति पर ₹30,000, एक हाथ के साथ तीन अंगुलियों की क्षति पर ₹25,000, अंगूठे की क्षति पर ₹20,000, एक हाथ की दो अंगुलियों की क्षति पर ₹15,000, किसी एक अंगुली की क्षति पर ₹5,000,उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है।मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के सम्बंध में उन्होंने बताया कि अग्निकांड से फसल/खेत खलिहान की क्षति होने पर प्रभावित कृषकों को सहायता प्रदान की जाती है-2.5 एकड़ तक क्षति पर अधिकतम ₹30,000, 2.5 से 5 एकड़ तक क्षति पर अधिकतम ₹40,000, 5 एकड़ से अधिक क्षति पर अधिकतम ₹50,000 (देय राशि वास्तविक आकलित क्षति अथवा निर्धारित सीमा, जो भी कम हो, के आधार पर दी जाती है।) इस योजना में भी आवेदन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति, कुशीनगर द्वारा जनपद के कृषकों एवं पात्र लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा समय से ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करें।
जनपद में किसानों एवं कृषि छात्रों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जारी
RELATED ARTICLES
