November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसानों को रबी उत्पादकता गोष्ठी में दी जानकारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या के 48 वें स्थापना दिवस एवं मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के अवसर पर जनपद बहराइच व के वी के नानपारा के कार्यक्षेत्र के प्रगतिशील किसान शिव शंकर सिंह को गौ आधारित प्राकृतिक खेती के करने के साथ कृषकों के मध्य बढ़ावा देने एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ सूर्य बलि सिंह के बहतर प्रक्षेत्र प्रबंधन के लिए कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही द्वारा प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम के दौरान दिनेश प्रताप सिंह, उद्यान राज्य मंत्री, डॉ मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त, उ०प्र०, प्रो बिजेन्द्र सिंह, मा० कुलपति, आचर्या नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ विश्वविद्यलय कुमारगंज, अयोध्या, रणदीप रिणवा, मण्डलायुक्त अयोध्या, मण्डल अयोध्या के सभी जनपदों के जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारियों, निदेशक कृषि, निदेशक उद्यान, अन्य अधिकारीगण, वैज्ञानिकगगण व बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे | डॉ के एम सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने बताया प्रगतिशील किसान शिव शंकर सिंह ने प्राकृतिक खेती के उत्पादन की संभावनाओं पर अपने विचार कृषि उत्पादन आयुक्त के सामने रखें, जिसको सुनकर कृषि उत्पादन आयुक्त एवं उपस्थित अतिथिगणों ने भविष्य में गो आधारित प्राकृतिक खेती पर कार्य करने के लिए आव्हान किया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से नवीन तकनीकी एवं विभागों को सहयोग कर जिलों में किसानों की उत्पादकता एवं उसकी आय बढ़ाने के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे किसानों को आभार प्रकट किया डॉ राव ने कहा कि ऐसे किसानों के माध्यम से नवीन तकनीकी किसानों के मध्य आसानी से प्रसारित हो जाती है। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्रों एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा द्वारा गौ आधारित प्राकृतिक को प्रदर्शित किया।