
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार के प्रार्थना सभा में विद्यालय के शिक्षक बिनोद कुमार विमल द्वारा छात्र हित से जुड़ी छात्रवृत्ति की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कक्षा 9,10, 11, 12 में अध्ययनरत छात्रों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति की योजना है जिसका पंजीकरण 10 अगस्त से छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रारंभ होगा। वहीं उन्होंने बताया कि एक और छात्रवृत्ति जो यशस्वी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना है। इस योजना का भी लाभ उठाने के लिए छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिनकी दो बहने हैं या एक बहन एक भाई हैं उनके लिए कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत उचित धनराशि प्राप्त करने की व्यवस्था है ।आगे उन्होंने बताया कि संस्कृत में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान द्वारा अत्यंत ही आकर्षक छात्रवृत्ति की योजना है जिसे छात्र पंजीकरण कराकर उसका लाभ ले सकते हैं ।उन्होंने इन छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु प्रेरित किया ।आगे उन्होंने एक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बताया कि सभी छात्र छात्राएं आधार कार्ड में नाम जन्म तिथि पिता के नाम को सुधार करवा लें ताकि पोर्टल पर ऑनलाइन करने में कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त सूचना मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।
More Stories
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद