कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, विद्यालय में सुविधाएं उपलब्ध कराने व अभिभावकों में सरकारी स्कूलों का विश्वास जीतने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षा को जनमानस तक पहुँचाने के लिए सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा गांवों में शिक्षा चौपाल कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में मंगलवार को दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत ठाड़ीभार के मुसहर बाहुल्य क्षेत्र के संविलयन विद्यालय ठाड़ीभार मुसहर बस्ती मे शैक्षिक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत, छात्रों के लिए सुविधाओं की अवस्थापना की जा चुकी है।
गणवेश आदि के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित की जा रही है, निश:शुल्क पाठ्य पुस्तके, एमडीएम योजना, निपुण अभियान, एफ.एल.एन. आदि कार्यक्रमों के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्द्धन हेतु सतत प्रयास जारी है। उन्होने छात्रों के शैक्षिक विकास हेतु अभिभावकओं से अपने पाल्यों के शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव की अपील की। चौपाल को प्रधान जयप्रकाश यादव, जूशिसं के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल, प्राशिसं के मंत्री रामनिवास जायसवाल, एआरपी विनोद प्रसाद, प्रधानाध्यापक आदि ने संबोधित किया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि