November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

42वीं वाहिनी के मुख्यालय प्रांगण में भारत नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन किया गया

निशुल्क मानव चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा का किया गया आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट अनिल कुमार यादव के द्वारा भारत – नेपाल समन्वय बैठक आयोजन किया गया, जो की बैठक 42वीं वाहिनी के मुख्यालय अगैईया नानपारा प्रांगण में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम नेपाल से आये अधिकारियो को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । बैठक के दौरान सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने व नेपाल से भारत में शराब के आवा गमन , मवेशियो की बढ़ती तस्करी पर रोक थाम, नकली मुद्रा पर रोक थाम, भारत से नेपाल में नशीली दवाओ की अवैध तस्करी, क्षतिग्रस्त हुए सीमा स्तंभों की मरम्मत और अंतराष्ट्रीय सीमा पर अनाधिकृत अतिक्रमण पर उठाए जा रहें कदम आए दिन बढ़ते मानव तस्करी के मामले को संज्ञान में लेकर परिचर्चा हुई । तथा इस पर लगाम कसने के लिए काफी देर तक चर्चाएं हुई , खेल गतिविधियां ,जागरूकता कार्यक्रम संयुक्त रूप संचालन पर सहमती भी जताई गई। अपराधियों के धर-पकड़ के लिए सूचनाओं के आदान प्रदान सहित कई अन्य मुद्दों पर दोनों देशो के अधिकारीयों के बीच चर्चाओं के बाद आपसी सहमती जताई गई ‌। कार्यक्रम के दौरान मित्र देश नेपाल से अपनी टीम के साथ ए.पी.एफ के कमांडिंग ऑफिसर रमेश बिक्रम शाही, 62वीं वाहिनी सशत्र सीमा बल विन्गा के कार्यवाहक कमान्डेंट संदीप कुमार जेटली , 42वीं वाहिनी के सीमा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।साथ ही 42 वाहिनी के सीमा चौकी कोदिया के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम दरवेश गाँव में मानव चिकित्सक डा0 राकेश कुमार रंजन द्वितीय कमान्डेंट व पशु चिकित्सक डा0 विकास सिंह , उप कमान्डेंट के नेतृत्व ने नि:शुल्क मानव चिकित्सा तथा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया ग्रामीणों – पशुओं की इलाज एवम् जांच कर उपयुक्त दवाईयां दी गयी ।  शिविर के दौरान लगभग 250  मरीजों को निशुल्क रूप से इलाज किया गया गया, तथा 100 पशुओं की परीक्षण कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया । शिविर में ग्राम लालबोझा,टेपरी कोदिया,गंगापुर,मुरावन पुरवा, बेलरी आदि गांव के लोग अपना एव अपने परिवार के लोगों के चिकित्सीय इलाज करा कर निशुल्क लाभ लिया । कार्यक्रम के दौरान मनिराम मौर्या  ग्राम प्रधान दरवेश गाँव ,उप प्रधान तीरथ राम निशांत व एस एसबी के सहायक उप.निरीक्षक शमशेर सिंह, मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता अन्य बलकर्मी एव गांव के अन्य ग्रामीण व जवान उपस्थित रहे। कार्यवाहक कमान्डेंट अनिल कुमार यादव के द्वारा बताया गया अपने संसाधनों के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार भागो में इस प्रकार के जनहित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों को मुख्य धारा में जोड़ा जा सके।