Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवन विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते अंधाधुंध अवैध कटान जारी

वन विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते अंधाधुंध अवैध कटान जारी

बहराइच (राष्ट्रकी परम्परा) जहां सरकार पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधरोपण कर अभियान चला कर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर रहा है। वही पयागपुर क्षेत्र में बिना परमिट के हरे फलदार पेड़ों पर आरीया रुकने का नाम नहीं ले रहा। हरे-भरे,पेडो,की,खुलेआम कटान जारी है। लकड़ कट मस्त वन विभाग पस्त नजर आ रहा है। थाना पयागपुर में ग्राम पकड़ी कला में हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं। वन विभाग से पूछने पर कहता है कि मुझे पता नहीं कार्रवाई कराई जाएगी। ऐसे में लगता है कि, विभाग पर भारी पड़ रहे वन माफिया जिसके चलते विभाग लाचार पड़ रहा है।वह दिन दूर नहीं जब लोग देसी आम के स्वाद से दूर हो जाएंगे।लगातार तहसील पयागपुर क्षेत्र में चल रहे प्रतिबंधित पेड़ों पर आरीया थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही सरकार के सौचेहुए सपनों पर पानी फेरा जा रहा है। एक तरफ पौधारोपण हो रहा है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में अवैध कटान कर कीमती लकड़ियों को ट्रक पर लादकर कानपुर मुजफ्फरनगर जैसे लकड़ी मंडियों में भेजा जा रहा है।ट्रक निकासी के नाम पर स्थानीय पुलिस,निकासी,का आसानी से भारी लकड़ी से ट्रकों को रातों-रात पास दे रही है। इस बाबत में जब वन विभाग के क्षेत्राधिकारी पयागपुर हरिश्चंद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कटान की जानकारी नहीं मिली है। जांच कराकर कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments