आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l जिला कांग्रेस कार्यालय पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.इंदिरा गांधी का शहादत दिवस और भारत रत्न स्व.सरदार बल्लभ भाई पटेल और स्वतंत्रता सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती, मोहम्मद नजम शमीम अध्यक्ष शहर कॉंग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में मनाई गई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार गौतम सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस एवं प्रभारी आज़मगढ़ मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इन महानविभूतियों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारत की प्रथम प्रधानमंत्री व आयरन लेडी भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, उनका अडिग निर्णय देश को मजबूती प्रदान की तथा उन्होंने देश को विकास के पथ पर ले चलने का कार्य किया। मुख्य अतिथि मनोज गौतम ने कहा की आयरन लेडी नें बांग्लादेश को स्वतंत्रत कराने से लेकर जनता की छोटी से छोटी ज़रूरत पर ध्यान दिया और उनका नारा था कड़ी मेहनत दूर दृष्टि पक्का इरादा और अनुशासन से देश को बढ़ाने का एक मंत्र दिया, जिसकी आज देश को जरूरत है। चंद्रपाल यादव ने कहा कि उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और अपने ख़ून से देश को सींचा और देश के लिए शहीद हो गई। वहीं पीसीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव पर चर्चा करते हुए कहा कि आचार्य एक कुशल अध्यापक थे और स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिये। संचाल कर रहे उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव ने कहा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दृण इक्षा शक्ति ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। लेकिन वर्तमान प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने महंगाई बेरोजगारी बढ़ाई, कमाई, दवाई के मामले में देश को कई दशक पीछे धकेल दी हैं।, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से इसका विरोध किया अंत में नजम ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यह तीनों महान विभूति के विचारों को हम अपने अंदर जीवित रखते हैं और उनका अनुसरण करते हुए अपने सार्वजनिक जीवन के व्यवहार में प्रयोग करते हैं, और सबको करना चाहिए। देश इन लोगों के महत्वपूर्ण योगदान को कभी भूल नहीं सकता। कार्यक्रम में मुन्नू यादव, शीला भारती, बरकत उल्लाह बेग, रीयजुल हसन, प्रदीप यादव, प्रेमा चौहान, मुन्नू मौर्य, शाहिद खान, देवमुनि राजभर, असलम, वीरेंद्र चौहान, नगीना मौर्य, रवि शंकर यादव, प्रदीप कुमार यादव, पूर्णमासी प्रजापति, शंभू शास्त्री, सुरेंद्र तिवारी, मंत्रराज यादव, प्रमोद यादव, बृजेश पांडे, नरेंद्र सिंह, आर.के पासवान,श्याम देव यादव आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया