July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बलिदान देकर इंदिरा गांधी ने की देश की एकता और अखंडता की रक्षा

कांग्रेसियों ने मनाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विश्व की महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन कर मनाई। सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।वह आजादी के महानायक थे।जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों का बलिदान कर देश की एकता और अखंडता की रक्षा की। अपने कुशल नेतृत्व में देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश को हर मामले में आत्मनिर्भर बनाने का काम इंदिरा गांधी ने किया।उनके नीतियों व सिद्धान्तों पर चलकर देश आगे बढ़ा है।कार्यक्रम को प्रेमलाल भारती,बदरे आलम,संजय गुप्ता, सत्यम पांडेय, अखिलेश मिश्र,रामविलास तिवारी,मनोज पांडेय, विजय कुशवाहा,डॉ याहिया अंजुम ,सूच्चन खान,चुन्नु श्रीवास्तव,सतीश यादव, सैयद फिरोज अहमद,गणेश मिश्र,प्रेमचंद वर्मा, रोहित यादव, रमाशंकर प्रसाद, आदि ने सम्बोधित किया।