गढ़िया रंगीन/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन चौराहे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे व तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर ,भारतीय हिन्दू सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कार्यकताओं ने पुतला दहन कर विरोध किया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि उदय निधि स्टालिन सनातन धर्म को खत्म करने वालों को भारतीय हिंदू सरकार खत्म करने का कार्य करेगी, सनातन को खत्म करने में मुगल तुर्क अफगान और अंग्रेजो ने कोई कसर नही छोड़ी लेकिन कुछ भी नहीं कर सके और इसके तो इसकी क्या औकात हैं।
इस मौके पर हिंदू सरकार के प्रदेश मंत्री वेदपाल सिंह, मुख्य कार्यकारणी सदस्य नरेंद्र प्रताप सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि महावीर सिंह और शाहजहांपुर जिला कार्यकारणी में जयसिंह कश्यप, रघुवीर मौर्य, अनमोल यादव।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त