IND-W vs AUS-W Semi Final: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया का नॉकआउट रिकॉर्ड दमदार है, वहीं टीम इंडिया इतिहास बदलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अब तक 9 बार फाइनल में पहुंच चुकी है और 7 बार विश्व कप चैंपियन बनी है। यह टीम बड़े मैचों में अपने शांत प्रदर्शन और अनुभव के लिए जानी जाती है।
भारत का सफर और उम्मीदें
भारत महिला क्रिकेट टीम अब तक 2 बार विश्व कप फाइनल तक पहुंची है (2005 और 2017)। हालांकि, अभी तक खिताब जीतने का सपना अधूरा है। खास बात यह है कि 2017 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था — हरमनप्रीत कौर ने उस मैच में 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। वही खिलाड़ी अब कप्तान के रूप में टीम की अगुवाई करेंगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (हेड-टू-हेड वनडे रिकॉर्ड)
कुल मैच: 60
ऑस्ट्रेलिया जीती: 49
भारत जीती: 11
हालांकि आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हैं, लेकिन घरेलू परिस्थितियों में भारतीय महिला टीम इस बार उलटफेर कर सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राधा यादव, अमनजोत कौर, उमा चेत्री, अरुंधति रेड्डी, प्रतिका रावल, नल्लपुरेड्डी चराणी, क्रांति गौड़।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हेली (कप्तान), बेथ मूनी, एलिसे पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, टहलिए मैक्ग्रा, फोएबे लिचफील्ड, हीदर ग्राहम, अलाना किंग, डार्सी ब्रॉउन, मेगन स्कट, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ।
भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है, तो बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा और गेंदबाजों को शुरुआती विकेट दिलाने होंगे। एलिसा हेली और एलिसे पेरी जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के सामने भारतीय गेंदबाजों की परीक्षा होगी।
अगर भारत यह मैच जीत लेता है, तो यह भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि बन सकती है।
