Thursday, January 8, 2026
HomeNewsbeatIndia-US Relations: ट्रंप बोले—‘मोदी मुझसे खुश नहीं’, रूसी तेल पर टैरिफ से...

India-US Relations: ट्रंप बोले—‘मोदी मुझसे खुश नहीं’, रूसी तेल पर टैरिफ से भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव

वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों और भारत-अमेरिका रिश्तों पर बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते अब भी दोस्ताना हैं, लेकिन रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ से प्रधानमंत्री मोदी खुश नहीं हैं।

हाउस GOP रिट्रीट में ट्रंप का बयान

हाउस जीओपी मेंबर रिट्रीट के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षा सौदों और टैरिफ जैसे मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है।
ट्रंप ने कहा,
“मेरे और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है, लेकिन वह मुझसे खुश नहीं हैं, क्योंकि भारत को ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है।”

रूसी तेल पर भारत को 50% टैरिफ

ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीद में कुछ हद तक कमी की है। अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाए हैं, जिनमें से 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीद के कारण लगाए गए हैं।
अमेरिका का तर्क है कि सस्ता रूसी तेल खरीदकर भारत, अप्रत्यक्ष रूप से रूस की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है, जबकि रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है।

‘मोदी जानते थे कि मैं खुश नहीं हूं’

अपने भाषण में ट्रंप ने कहा,
“मोदी जानते थे कि मैं खुश नहीं हूं। वह मुझे खुश करना चाहते थे। मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं।”
उन्होंने टैरिफ नीति का बचाव करते हुए कहा कि इससे अमेरिका को आर्थिक लाभ हो रहा है और यह नीति अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़ें – Delhi News: तुर्कमान गेट पर MCD बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बवाल, भीड़ ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, दागे गए आंसू गैस के गोले

टैरिफ और बढ़ाने की चेतावनी

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर भारत रूस से तेल आयात को लेकर अमेरिकी चिंताओं का समाधान नहीं करता, तो भारतीय उत्पादों पर टैरिफ और बढ़ाया जा सकता है।

भारत ने ट्रंप का दावा किया खारिज

हालांकि, भारत पहले ही ट्रंप के उस दावे को खारिज कर चुका है, जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी ने रूस से तेल खरीद बंद करने का भरोसा दिया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई बातचीत या वादा नहीं हुआ है।

इस बीच, ट्रंप खुद को रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ के रूप में पेश कर रहे हैं। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की है, लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे की घोषणा नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments