

वृक्षारोपण ने बदला तिरंगा-यात्रा के मायने: कुलपति
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग (एमबीए) द्वारा वृहद वृक्षारोपण और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा-यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही विभाग के सूचना-पत्र ‘मैनेजमेंट क्रॉनिकल’ का विमोचन भी किया गया। रोपित 100 वृक्षों के पोषण की जिम्मेदारी विभाग के 100 विद्यार्थियों द्वारा ग्रहण की गई।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि आजादी के मायने किसी दूसरे से बेहतर समझता है भारत। अंग्रेजों से गुलामी के खिलाफ जंग, विभाजन की विभीषिका और आजादी, भारत की स्थिति औरों से अलग करती है। विभागीय परिसर में वृक्षारोपण ने तिरंगा-यात्रा के मायने बदल दिए हैं। स्वच्छ हवा और आजादी, दोनों ही मानव जीवन की बुनियादी आवश्यकताएं हैं।
उन्होंने अपने उद्बोधन में विभागाध्यक्ष के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विभाग में प्लेसमेंट सेल, पुरा छात्र मंच एवं इंडस्ट्री कोलेबोरेशन बढ़ाने पर जोर देने को कही।
कुलपति ने कहा कि वह विभाग को विश्वविद्यालय की पहचान बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी।
व्यवसाय प्रबंधन के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने स्वागत करते हुए विभाग की वस्तुस्थिति तथा गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया। प्रो. पाठक ने विभाग के विज़न को भी रखा।
उन्होंने कहा कि हम विद्यार्थी को सामाजिक दायिकत्वों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। देश की उन्नति व हित हमारी प्राथमिकता है.शिक्षण के साथ हमारा विद्यार्थी बहुआयामी व्यक्तित्व विकास की ओर बढ़ रहा है। हमारी कोशिश विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के अनुरूप बनाना है।
कार्यक्रम का समापन समन्वयक प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न पदाधिकारी, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो.अनुभूति दुबे, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय प्रो. राजेश सिंह, निदेशक स्ववित्तपोषित कार्यक्रम प्रो. वी. एस. वर्मा, मेजर (प्रो.) विनीता पाठक, विभागाध्यक्ष गृहविज्ञान प्रो. दिव्या रानी सिंह, सेंट एंड्रूज कॉलेज के लॉ विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, संपत्ति अधिकारी डॉ. अमित कुमार उपाध्याय, डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अंशु गुप्ता, डॉ. हर्षदेव वर्मा, डॉ. राहुल मिश्रा, संजय जी तथा व्यवसाय प्रबंधन विभाग के शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे ।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव