आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में आयोजित दीपावली मेले के रविवार दूसरे दिन मुख्य अतिथि शारदा सिंह पूर्व प्रधानाध्यापिका फाउंडर मेम्बर अग्रसेन बालिका विद्यालय रही। उन्होने मेला देखने आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य है, भारत अपने युवाओं के भरोसे ही विकसित भारत बनने का सपना देख रहा है। हम अब अपने लघु व कुटीर उद्योगों के भरोसे दुनिया मे विनिर्माण के क्षेत्र में भी अग्रणी होते जा रहे है। इस तरह के मेले से हमारे लघु व कुटीर उद्योग को एक बाजार मिलता है, उनका एक्सपोजर होता है।
डॉ0 अंगारा भारद्वाज अध्यक्ष, आकांक्षा समिति ने उन्हें विभिन्न स्टालों का भ्रमण कराया तथा विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी।
मेले में विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सहभागिता करते हुए गीत गाए व डांस किए।
मुबारकपुर की साडी, शहरी समूहों के विभिन्न उत्पाद, हस्त निर्मित बिंदी , आकांक्षा समिति द्वारा हस्त निर्मित विभिन्न उत्पाद आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे।
परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा स्वनिधि के लाभार्थियों व समूहों को डिजिटल लेनदेन हेतु प्रेरित किया गया और मेले में प्रतिभाग कर रहे सभी स्टाल पर पेटीएम के माध्यम से क्यूआर कोड लगवाया गया ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव