ज्योत्सना कश्यप ने 2 दर्जन अधिक गांवों में किया रोड शो
अग्रिम जीत के लिए जनता का लिया आशीर्वाद
शाहजहांपुर( राष्ट्र की परम्परा)
27 लोकसभा क्षेत्र की इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने 131 कटरा विधान सभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में रोड शो के साथ जनता को संबोधित किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और कहा की अबकी बार बीजेपी सरकार सात समुंदर के पार ही चली जाएगी। शहर से लेकर गॉव तक जनता एक ही बात बोल रही थी कि अबकी बार अखिलेश सरकार।
सपा से पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप की भांजी ज्योत्सना कश्यप ने बुधवाना से लेकर गढ़िया रंगीन,रामपुर व जैतीपुर समेत करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में रोड शो के साथ जनता को संबोधित किया एवं डोर टू डोर जाकर लोगों आशीर्वाद लिया और इंडिया गठबंधन पार्टी के समर्थन में वोट करने के लिए युवाओं,पुरुषों एवं महिलाओं से अपील भी की। इस मौके पर ज्योत्सना कश्यप के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप,पूर्व विधायक राजेश यादव,अंकित यादव,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं हजारों समर्थक मौजूद रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त