December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बांसगांव देवरिया सलेमपुर की सीट जीत का परचम लहराएगी इण्डिया गठबंधन-कनक लता

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को पूर्व राज्य सभा सांसद कनक लता सिंह ने अपने बरहज प्रवास के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, लोक सभा चुनाव में बीजेपी को जनता नकार चुकी है, इसलिए बांसगाव, देवरिया व सलेमपुर संसदीय सीट को इण्डिया गठबंधन जीत रही है । जनता का झुकाव बता रहा है कि अब वह भाजपा से लोगो का मोह भंग हो गया हैं, और वह किसी भी झांसे में आने वाली नही है। भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी है, रोजगार के अवसर नही होने से बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहा है । अधिकांश संसदीय क्षेत्र के सांसदों से जनता विगत 10 वर्षों का हिसाब मांग रही है। जनता के सवाल का नेताओ के पास कोई जबाब नही है । वर्तमान सरकार के कार्यकाल में राज्यसभा एवं लोकसभा दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल पास हुआ, लेकिन भाजपा की सरकार ने अभी तक इसे लागू नहीं किया जिसे लेकर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है। बरहज सरयू नदी पर बन रहा मोहन सिंह सेतु विगत 10 वर्ष में भी पूरा नही हो सका, मण्डी समिति की स्थापना व्यवसायियों के लिए सपना बन गया है। बस स्टेशन के अभाव में यात्रियो को गंतव्य तक जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बरहज सोनूघाट मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होता जा रहा है । चुनाव के दौरान जो भी वादे किये, एक भी वादे पर खरा नही उतरे । तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था नही होने पर छात्रों को गैर जनपद जाना पड़ रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा जाति, धर्म, मंदिर, मजहब के नाम पर कब तक राजनीति करेगी, यह जनता अब जान चुकी है। इस बार के लोकसभा चुनाव में महंगाई बेरोजगारी तथा विकास ही मुख्य मुद्दा हैं। युवाओं के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य इस सरकार में जितने भी प्रतियोगी परिक्षाए आयोजित हो रही है सभी का पेपर लीक हो जा रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अब्दुल खालिक, पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ पवन कुशवाहा, तेज गांधी, अंगेश यादव, छोटू सिंह आदि मौजूद रहे।