
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लोकसभा चुनाव का माहौल गर्म होता ही जा रहा है लोकसभा सलेमपुर से भाजपा के वर्तमान सांसद रवींद्र कुशवाहा और सपा गठबंधन से रामाशंकर विद्यार्थी राजभर वहीं बसपा से भीम राजभर चुनावी मैदान में है,लेकिन वही तेज तर्रार पत्रकार कालिका तिवारी भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर गए हैं ।
कालिका तिवारी के मैदान में उतरने से लोकसभा सलेमपुर का चुनाव और भी दिलचस्प होता नजर आ रहा है
आपको बता दे की लोकसभा सलेमपुर में जहां एक कुशवाहा समाज से और दो प्रत्याशी राजभर समाज से चुनावी मैदान में है वहीं ब्राह्मण समाज से कालिका तिवारी के चुनावी मैदान में आने से समीकरण बदलता नजर आ रहे है । पत्रकार से राजनीति में कूदे कालिका तिवारी ने जनता से भ्रष्टाचार,परिवारवाद,क्षेत्रीय समस्याओं के लिए राजनीति में आने की बात कही कालिका तिवारी को कई सारे पत्रकार संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम