July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अपर नगर मजिस्ट्रेट अमित जायसवाल, विशिष्ट अतिथि डीडीयू यूनिवर्सिटी के ज्योतिष एवं वास्तु विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, स्वाति कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चॉको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान आदि ने ध्वजारोहण कर किया।
इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों ने तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अमित जायसवाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। हमें पुनः अपने प्रयासों से भारत को विश्व गुरु बनाना होगा। यह तभी संभव होगा जब हम शिक्षा, स्वास्थ्य, वैज्ञानिकी सहित आदि क्षेत्रों में बेहतर कार्य करेंगे।
विशिष्ट अतिथि डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे लाखों क्रांतिकारियों ने अपने प्राण की आहुति दे दी है। उन अमर बलिदानियों की अमर कथाओं को हमे समय समय पर सभी को याद दिलाना चाहिए, जिससे कि आने वाली पीढ़ी क्रांतिकारियों के बलिदान को समझ सके।
कक्षा दसवीं की अजेया सृजन ने अमर बलिदानियों की कथा का भावपूर्ण चित्रण किया। कक्षा आठवीं की आंशिका मल्ल प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। प्रकम्या, वरदान,अथर्व व मानस ने देश की आजादी में भाग लेने वाले वीर सपूतों की गाथा सुनाई। वहीं अंशिका व अनन्या सिंह ने जर्मन भाषा में भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे विभिन्न राजनेताओं व देश के प्रतिनिधियों की वेशभूषा में नजर आए। कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा अंग्रेजों की क्रूरता व भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को उकेरने के लिए शहीद नामक नाटक का मंचन किया गया। इसमें अंग्रेज सरकार द्वारा भारतीयों पर किए गए अत्याचार को उजागर किया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों की आँखें नम कर दी। कक्षा दूसरी से छठीं तक के छात्रों द्वारा अनेकता में एकता विषय पर आधारित देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी की आंखें नम कर दीं। विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार ने देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे विस्तृत जानकारी दी। सहायक निदेशक संदीप कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के अभूतपूर्व योगदान की व्याख्या प्रस्तुत की।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर भारत को आजादी मिली। सुनीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।