Monday, October 13, 2025
HomeSportsIND W vs SA W: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को...

IND W vs SA W: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका

विशाखापट्टनम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है — रेणुका सिंह की जगह अमनजोत कौर की टीम में वापसी हुई है। वह पिछला मैच बीमारी के कारण नहीं खेल सकी थीं।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है और शुरुआती ओवरों में मजबूत साझेदारी पर फोकस रहेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ट ने बताया कि पिच से गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है, इसलिए पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरनी।
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोलवार्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लोए ट्रियोन, नदिने डि क्लेर्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नोनकुलुलेको मलाबा।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। भारत अपनी घरेलू स्थिति का फायदा उठाना चाहेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में बढ़त बनाने की कोशिश में रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments