Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedIND W vs PAK W: अजेय भारत का दमदार प्रदर्शन, पाकिस्तान 88...

IND W vs PAK W: अजेय भारत का दमदार प्रदर्शन, पाकिस्तान 88 रन से परास्त — हरमनप्रीत की टीम ने फिर रचा इतिहास

कोलंबो (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारतीय टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 88 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी लय बरकरार रखी। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे में 12-0 के अजेय रिकॉर्ड को और मजबूत किया।

पाकिस्तान की पारी – भारतीय गेंदबाजों का जलवा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर मुनीबा अली (2) रन आउट होकर पवेलियन लौटीं — यह रन आउट दीप्ति शर्मा के शानदार डायरेक्ट हिट से हुआ।
इसके बाद क्रांति गौड़ (3/20) ने लगातार दो विकेट लेकर पाकिस्तान को गहरे संकट में डाल दिया। उन्होंने सदफ शमास (6) और आलिया रियाज (2) को आउट किया, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 26/3 हो गया।

एक ओर जहां सिदरा अमीन (81) ने धैर्यपूर्वक पारी संभाली, वहीं नतालिया परवेज (33) के साथ 69 रन की साझेदारी भी टीम को बचा नहीं सकी। साझेदारी टूटते ही भारतीय स्पिनरों ने मैच पर पूरी तरह कब्जा कर लिया।
अंततः पाकिस्तान की टीम 43वें ओवर में 159 रन पर सिमट गई।

भारत की पारी – ऋचा घोष और हरलीन देओल ने दिखाया दम

भारतीय ओपनर प्रतिका रावल (31) ने टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि, स्मृति मंधाना (23) और रावल दोनों ही जल्दी आउट हो गईं।
इसके बाद हरलीन देओल (46) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (19) और जेमिमा रॉड्रिग्स (32) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

अंत में ऋचा घोष (35 रन, 20 गेंदों पर) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।
भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 247/9 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से डायना बेग सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने चार विकेट चटकाए।
सादिया इकबाल और फातिमा सना को दो-दो सफलता मिलीं।

भारत का अजेय रिकॉर्ड कायम

इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे मुकाबलों में 12वीं जीत दर्ज की।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments