दुबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी
भारत की जीत के हीरो बने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 37 गेंदों पर 75 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके साथ हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर अहम योगदान दिया। भारत ने पहले 10 ओवर में 96 रन बनाए, हालांकि मध्यक्रम लड़खड़ाया लेकिन टीम 168 तक पहुंच गई।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/pm-surya-ghar-free-electricity-scheme-install-solar-and-get-relief-from-electricity-bills/
बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई
बांग्लादेश की ओर से सिर्फ सैफ हसन ने संघर्ष किया। उन्होंने 51 गेंदों पर 69 रन बनाए और पांच छक्के जड़े। लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे और कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई।
एशिया कप फाइनल में भारत
इस जीत के साथ भारत ने अजेय रहते हुए एशिया कप 2025 का फाइनल टिकट पक्का कर लिया है। सुपर-4 अंक तालिका में भारत 4 अंकों और 1.357 नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है। भारत का अगला मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका से होगा, जिसे टीम फाइनल से पहले अभ्यास मैच की तरह खेलेगी।
करो या मरो का मुकाबला: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
अब सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर को वर्चुअल नॉकआउट खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम भारत के साथ 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भिड़ेगी। श्रीलंका पहले ही सुपर-4 से बाहर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – https://ce123steelsurvey.blogspot.com