एडिलेड (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज में अब नजरें एडिलेड पर टिक गई हैं। दूसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम की पूरी योजना भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को जल्दी पवेलियन भेजने की है। दोनों दिग्गज बल्लेबाज साढ़े सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं और पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे। अब एडिलेड में उनके लिए यह मैच बेहद अहम होगा।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मानना है कि एडिलेड की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, लेकिन वे दोनों भारतीय बल्लेबाजों की पुरानी कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। मैथ्यू शॉर्ट ने कहा कि “हम विराट कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग होती गेंदों पर कमजोरी को निशाना बनाएंगे, जैसा कि पर्थ में मिचेल स्टार्क ने किया था।”
विराट के लिए घर जैसा है एडिलेड ओवल
विराट कोहली का एडिलेड ओवल पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने यहां तीनों प्रारूपों में औसत 65 से अधिक के साथ 5 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं, जिनमें से दो वनडे में आए हैं। एडिलेड में विराट ने 18, 15, 107 और 104 रन की पारियां खेली हैं। बल्लेबाजों को रास आने वाली इस पिच पर कोहली आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे।
रोहित शर्मा की तलाश पहले अर्धशतक की
रोहित शर्मा का एडिलेड ओवल पर प्रदर्शन अब तक सामान्य रहा है। उन्होंने इस मैदान पर वनडे में अब तक 1, 24, 33, 15, 15 और 43 रन की पारियां खेली हैं। वह इस बार अपने पहले अर्धशतक की तलाश में होंगे।
स्टार्क और हेजलवुड फिर बनाएंगे दबाव
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड दोनों भारतीय ओपनरों की कमजोरियों को भलीभांति जानते हैं। पर्थ में जहां हेजलवुड ने रोहित को बाउंसर पर फंसाया, वहीं स्टार्क ने विराट को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर शून्य पर आउट किया था। अब एडिलेड में भी यही रणनीति दोहराई जा सकती है।
एडिलेड में होने वाला दूसरा वनडे रोहित और विराट के लिए बड़ी परीक्षा साबित हो सकता है। अगर दोनों बल्लेबाज फॉर्म में लौटते हैं तो भारत सीरीज में वापसी कर सकता है, वरना ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में ही सीरीज अपने नाम कर लेगा।
