November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्यार्थी परिषद द्वारा बेसिक शिक्षा कार्यालय में किए गए दुर्व्यवहार को लेकर शिक्षकों में बढ़ा आक्रोश

शिक्षा बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही कि मांग की

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के जिला बेसिक कार्यालय पर विगत 3 अप्रैल को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना देते हुए शिक्षकों को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने को लेकर जनपद के सभी शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है l वही आज प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जनपद के शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता को लेकर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने सहित कार्यवाही की मांग की है l वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह अल्टीमेटम दिया कि अगर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई, तो उनका प्रदेश व्यापी हड़ताल प्रारंभ हो जाएगा। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नित्य प्रकाश यादव ने बताया कि विगत दिनों कुछ अराजक तत्वों द्वारा, जो अपने आप को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बता रहे थे, उनके कुछ तथाकथित कार्यकर्ताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कक्ष में इकट्ठा होकर जिले के शिक्षकों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, तथा शिक्षकों को अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए उनको काफी जलील किया था l इस घटना को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह को एक ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि, अगर जिलाधिकारी और प्रशासन उन उपद्रवी तत्वों के ऊपर कार्यवाही नहीं की जाती तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं l वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि शिक्षकों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले चाहे वह कोई भी हो जिस भाषा में वह बात करेंगे उनको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा l चाहे वह सत्ता या शासन के काफी करीब ही क्यों ना हो l जिसने भी शिक्षकों को अपमानित किया है उनको सबक सिखाया जाएगा । जिला प्रशासन अगर अराजक तत्वों के ऊपर कार्यवाही नहीं करती है, तो हम अपनी लड़ाई या तो हम लड़ेंगे या तो लखनऊ में लड़े हम चुप बैठने वाले नहीं ।
वही इस पूरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह बताना था कि पिछले 3 अप्रैल को हमारे कार्यालय में कुछ छोटे बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया था । वह छोटे छोटे बच्चे थे और वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नहीं थे । हम छोटे बच्चों के ऊपर कार्रवाई नहीं करेंगे । हां आज का यह ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित कर रहे हैं जिलाधिकारी जो कार्रवाई करना चाहे वह कर सकते हैं ।