November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्पादन अधिक हो, खर्चा कम करो-सरदार बल्लभ भाई पटेल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) यूपीएस मझवालिया न 4 मे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया गया बच्चो ने सरदार पटेल के सफलता का मंत्र को अपने ड्रेस पर लिख कर सुन्दर प्रस्तुति की जिसमे सरदार पटेल ने अपने 75 वे जन्मदिवस पर राष्ट्र को मंत्र दिया की पहला की उत्पादन अधिक हो दूसरा खर्चा कम करो और तीसरा अपव्यय न करो और सफलता का मंत्र सरदार पटेल का था। की कठोर परिश्रम और कठोर अनुशासन कार्यक्रम के अंत मे अध्यापिका मधुकांति चौधरी ने बच्चो को केक और मिष्ठान वितरित किया प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर बच्चो को एकता की शपथ दिलाई और बच्चो को मिल जुल कर हर एक काम को करने समाज को एक सूत्र मे कैसे जोड़ के रखा जाय को बच्चो को बताया अंकिता अभिषेक चांदनी शनि पांडेय रोशन सुभम विवेक पटेल बच्चो ने सरदार पटेल के जीवनी के बारे मे बताया सभी बच्चे बहुत खुश नजर आएं