December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी की घटनाओं में इजाफा

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
दुबहड़ थाना क्षेत्र में आजकल चोरी की घटनाओं में आए दिन हो रही बढ़ोतरी से क्षेत्र वासियों के अंदर दहशत का माहौल कायम हो गया है। ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों में कई मोटरसाइकिल सहित ई रिक्शा से बैटरी वह स्टेपनी चुराने का घटना प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात दादा के छपरा निवासी संतोष राय पुत्र दरोगा राय अपने घर पर प्रतिदिन की भाति अपना ई-रिक्शा रात मे खड़ा किए थे, जब सुबह जगकर देखा तो उनके ई-रिक्शा से पांच बैटरी वह स्टेपनी गायब थी । उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुबहर पुलिस को दी । वही सोमवार की रात अखार गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दरवाजे से ही दो सुपर स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गए । वही मंगलवार की रात जनाड़ी गांव मे भी एक मांगलिक कार्यक्रम से एक सुपर स्प्लेंडर गायब हो गई। आए दिन इस तरह के घटनाओं से लोगों के अंदर भय व्याप्त हो गया है । पता नहीं कौन सा गिरोह इस समय दुबहर थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर ई रिक्शा और बाइक को अपना निशाना बना रहा है । समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं । क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है । ताकि लोग भय मुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सकें ।