Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरेड हिल्स ग्रुप पर आयकर विभाग का शिकंजा, 24 घंटे से छापेमारी...

रेड हिल्स ग्रुप पर आयकर विभाग का शिकंजा, 24 घंटे से छापेमारी जारी, जालसाजी के आरोप भी सामने आए

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के चर्चित रियल एस्टेट समूह रेड हिल्स ग्रुप पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार से शुरू हुई यह छापेमारी अब केवल कार्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रुप के प्रबंध निदेशक (MD) आलमगीर अंसारी के आवास, उनके करीबी रिश्तेदारों और बैंक खातों तक फैल चुकी है। कसया के दीनदयाल नगर स्थित रेड हिल्स ग्रुप के मुख्य कार्यालय में आयकर विभाग की टीमें आय-व्यय से जुड़े दस्तावेजों और बड़े वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रही हैं।

लगातार 24 घंटे से अधिक समय से चल रही इस कार्रवाई से जिले के प्रॉपर्टी बाजार में हलचल मच गई है। आयकर विभाग की टीम ग्रुप से जुड़े मैनेजरों और एमडी के करीबी लोगों से लंबी पूछताछ कर रही है, जिससे कई अहम खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

बताया जाता है कि मूल रूप से बिहार के सिवान निवासी आलमगीर अंसारी ने वर्ष 2019 में कुशीनगर आकर रेड हिल्स ग्रुप की शुरुआत की थी। महज कुछ ही वर्षों में शून्य से करोड़ों का कारोबार खड़ा करने वाली इस कंपनी की तेजी से हुई तरक्की अब जांच के दायरे में है। आयकर विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि ग्रुप की आर्थिक गतिविधियां नियमों के अनुरूप हैं या फिर इसके पीछे कोई अनियमितता छिपी है।

इसी बीच रेड हिल्स ग्रुप की मुश्किलें तब और बढ़ गईं, जब एक पीड़ित महिला सामने आई। चिलगोड़ा खास निवासी सीमा देवी ने उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के एक सदस्य को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि आलमगीर अंसारी ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे करीब 9 लाख रुपये लिए, लेकिन न तो जमीन दी गई और न ही रकम वापस की गई। पीड़िता के अनुसार यह राशि जनवरी 2018 में चेक और नकद के माध्यम से दी गई थी।

ये भी पढ़ें – दर्दनाक सड़क हादसा: दुकान में घुसी मारुति 800, दो जिगरी दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल

फिलहाल आयकर विभाग की छापेमारी और पीड़ितों की शिकायतों के बाद रेड हिल्स ग्रुप पर संकट गहराता जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मामला केवल टैक्स अनियमितताओं तक सीमित रहेगा या इसमें जालसाजी और अन्य गंभीर आरोप भी जुड़ेंगे। जिला प्रशासन और जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई से जिले में अन्य रियल एस्टेट कारोबारियों में भी हलचल देखी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments