December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर शूटिंग प्रतियोगिताओं का उदधाटन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
खेल निदेषालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रषासन एवं खेल विभाग के समन्वय से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर दिनांक 23 जनवरी, 2023 को जूनियर बालकों की जिला स्तरीय षूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ में किया गया। जिसका उद्धाटन मुख्य अतिथि विष्णु प्रसाद दूबे जिला आबकारी अधिकारी बलिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी ने बैज लगा कर किया। इस अवसर पर सचिव क्रीड़ा परिषद माध्यमिक श्री दिनेश प्रसाद, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, शौकत अली, कौशलेन्द्र पाण्डेय, सचिन पाठक, शास्वत गुप्ता, प्रशिक्षक सच्चितानन्द राय, सोनिया कुमार, बाबी सिंह, मो0 ग्यासुद्दीन, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मुश्ताक अहमद एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
10 मी0 राइफल एवं पिस्टल की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 10 मी0 राईफल में प्रथम आसफ अली द्वितीय पवन कुमार चौधरी तृतीय सैंथिल शास्वत एवं 10 मी0 पिस्टल में प्रथम अमन आनन्द सिंह द्वितीय लक्ष्य सिंह तृतीय शिवम कुमार चौधरी रहे। उक्त प्रतियोगिताओं में कुल 35 बालकों ने प्रतिभाग किया। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया।
24 जनवरी 2024 को ‘‘उ0प्र0 दिवस-2024’’ के अन्तर्गत वालीबाल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ में किया गया है। जिसका उद्धाटन नगर मजिस्ट्रेट श्री इन्द्र कान्त द्विवेदी द्वारा किया जायेगा।