Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहुसैनपुर गांव में आरओ प्लांट का शुभारंभ, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

हुसैनपुर गांव में आरओ प्लांट का शुभारंभ, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवानगर ब्लॉक क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में रविवार को शुद्ध पेयजल की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया। ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में स्थापित आरओ प्लांट का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी ने किया। इस मौके पर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

ब्लॉक प्रमुख चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि इस आरओ प्लांट के शुरू होने से न केवल ठाकुरबाड़ी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बल्कि पूरे गांव को स्वच्छ जल की सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व भाजपा नेता अखिलेश सिंह गुड्डू ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख का यह प्रयास जनसेवा की मिसाल है। स्वच्छ जल से बीमारियों में कमी आएगी और ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

इस मौके पर जय प्रताप सिंह गुड्डू, दीपक सिंह बघेल, अर्जुन राजभर, संजय सिंह, निप्पू सिंह, सुनील सिंह, रमेश कनौजिया, मृत्युंजय तिवारी, दिलीप सिंह, शाहिद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आरओ प्लांट का औपचारिक शुभारंभ किया गया और स्वच्छ जल के महत्व पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments