Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजलाशय व व्यायामशाला का लोकार्पण

जलाशय व व्यायामशाला का लोकार्पण

नशा मुक्त समाज बनाने का लिया गया संकल्प

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के नानपारा क्षेत्र स्थित पौराणिक पांडवकालीन शिवालय बाग मंदिर परिसर मे नव निर्मित जलाशय व व्यायामशाला का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधायक कुंवर अरूण वीर सिंह ने विधि विधान के साथ फीता काटकर किया l इस मौके पर बोलते हुए अरूण वीर सिंह ने कहा मानव जीवन मे जल का बहुत महत्व है बिना जल के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है उन्होंने कहा की, जल संकट को दूर करने के लिए और पेय जल की सर्वत्र उपलब्धता के लिए सभी लोग जल संचयन में सहयोग करें तथा स्वास्थ्य रहने के लिए नियमित योग व्यायाम करें। भाजपा सरकार जल संचयन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध है।पूर्व विधायक ने कहा कि,नशा मानवजीवन के पतन का कारण है। दिग्भ्रमित नव जवान नशा का उपभोग कर अपने और परिवार तथा समाज के पतन का कारण बन रहा है इस पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाना परम आवश्यक है और इस पुनीत कार्य मे वे पूरे मनोयोग से सहयोग करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा जल संचयन के लिए सरोवर व तालाब , झील के रख रखाव का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है जलाशय , सरोवर का निर्माण कराया जाएगा ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वामी विष्णुदेवाचार्य महाराज ने नशा उन्मूलन महाअभियान में पूर्ण सहयोग का आवाहन किया तथा गौ संरक्षण के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात तय की और लोगों का आवाहन किया कि वे गौ संरक्षण के लिए पूरे मनोयोग से सहयोग करें तभी गौ संवर्धन सम्भव है।
आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट जिलाध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) ने नशा को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि , अबतक आकर सैंकड़ो तरुण नवजवान बर्बाद हो चुके हैं इसपर प्रभावी नियंत्रण न पाया गया तो हालात भयावह होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त शिवालय बाग महन्त वीरेंद्र गिरी महाराज ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सादिक़ हुसैन व प्रधान जाबिर ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी शिक्षक नेता राहुल पांडेय , प्रधान संगठन ब्लॉक संयोजक चंद्र प्रकाश मिश्र , समाजसेवी राज त्रिपाठी , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , समाजसेवी पंकज जायसवाल , प्रधान गण सरोज सिंह , सलमान खान , बेचेलाल जायसवाल , कुद्दुस अली , पंकज जायसवाल , संजय , ज्ञानेंद्र सिंह , समरजीत सिंह , एम०पी सिंह , पिंटू गुप्ता , ग्राम प्रधान अतुल सिंह समाजसेवी पत्रकार धिरेन्ध कुमार शर्मा समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर मंदिर परिसर पर अवैध नशा कारोबार उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध का सामूहिक संकल्प लिया तथा महन्त वीरेन्द्र गिरी महाराज ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता कुवँर अरूण सिंह को शॉल पहनकर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments