कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा-2025 का उद्घाटन 25 दिसंबर को कुशीनगर। लोकसभा क्षेत्र संख्या-65 कुशीनगर के अंतर्गत आयोजित सांसद खेल स्पर्धा-2025 का आयोजन जिला खेल कार्यालय द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में किया जा रहा है। उक्त खेल स्पर्धा का उद्घाटन 25 दिसंबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे मुख्य अतिथि विजय कुमार दूबे, माननीय सांसद, कुशीनगर द्वारा किया जाएगा।उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, सांसद खेल स्पर्धा-2025 के अंतर्गत सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की बॉक्सिंग, फुटबॉल, प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
सांसद खेल स्पर्धा 2025 का उद्घाटन
RELATED ARTICLES
