
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के बाबागंज कस्बा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित मैरिज हॉल का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य नेहरू स्मारक इण्टर कालेज रुपईडीहा एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा जगत नारायण मिश्रा ने फीता काटकर किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबागंज मैरिज हाल संचालक पूर्व ब्लाक प्रमुख मो. रफी ने कहा कि बाबागंज मैरेज हॉल कस्बा वासियों के लिए बेहतर सुविधा जनक साबित होगा। तथा लोगों को विवाह सहित अन्य पार्टियों के आयोजन को लेकर सभी सुविधाओं के साथ पर्याप्त जगह मिलेगा। जिससे लोग उत्सव का आयोजन बेहतर ढंग से कर पाएंगे। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
