वैश्विक बुद्ध एवं जातक कथाएं विषयक अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वैश्विक बुद्ध एवं जातक कथाएं विषयक अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर में 14 मई तक लगी है प्रदर्शनी

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय राजकीय बौद्ध संग्रहालय द्वारा ” वैश्विक बुद्ध एवं जातक कथायें ” विषयक अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी एवं प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने फीता काट कर और दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल के कलाकारों ने भी चित्रों सहित प्रतिभागिता किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर गोपाल प्रसाद, प्रोफेसर शिव शरण दास, अजय श्रीवास्तव और प्रोफेसर भारत भूषण आदि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कलाकारों द्वारा वैश्विक बुद्ध एवं जातक कथाओं पर सम्मिलित सभी चित्र अत्यंत उच्चकोटि के एवं अद्भुत हैं। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध में इतनी सकारात्मकता थी कि उनके सामने कोई भी बाधा आती थी वह उनके प्रभाव से समाप्त हो जाती थी।
संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने कहा कि भारतीय कला, संस्कृति को निरंतर आगे बढ़ाने तथा युवाओं एवं कलाकारों को विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक आयोजनों, कार्यशालाओं तथा सेमीनार आयोजित करके उनकी प्रतिभा को निखारने एवं प्रोत्साहित करना हम सभी के लिए अत्यंत गर्व एवं गौरव की बात है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवनाथ, सुनील कुमार मौर्या, वीरेन्द्र वर्मा, सरोज रानी, सोमा आनन्द, अंकित वर्मा, संध्या यादव, शुचिता सिंह, मोनू विश्वकर्मा, अराधना वर्मा, आशा सिंह, सुमित ठाकुर, बृजेश यादव, विनोद सिंह, अर्चना पाण्डेय, आजाद कपूर, दिलेनूर फातिमा आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।