
लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विकासखंड लार के मकरजहाँ इटहुरा हजाम में दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का शुभारम्भ लार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने फीता काटकर किया।
जिसमें पशु पालकों को विस्तृत जानकारी दी गयी।
शिविर में पशुओं से संबंधित टीकाकरण जैसे गला घोटू, खुर पका, मुंह पका वैक्सीन, लंपी, स्किन डिजीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पशुओं को मौसम के साथ होने वाले बदलाव के बारे में भी जानकारी दी। मुख्य अतिथि लार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने कहा कि पुनः श्वेत क्रान्ति की आवश्यक है ताकि सभी को घी-दूध पर्याप्त मात्रा में मिलें। प्रदेश सरकार पशुधन के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है।शिविर में पशुओं का रजिस्ट्रेशन कर दवा वितरित की गई एवं उपचार किया गया शिविर में पशुपालकों को पुशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारियां दी गई पशुओं को बीमारियों से कैसे बचाया जाये इन सब बातों पर प्रकाश डाला गया। शिविर में प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू द्वारा गोवंश को न छोड़ने व गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । मेले में आये हुये सभी लोगों को जागरूक किया गया ।
उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य वशिष्ठ मिश्रा ,ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार , ग्राम प्रधान मन्नू मिश्रा,डॉ. ओम प्रकाश शर्मा एवं सम्बन्धित विभाग के चिकित्सक सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ