मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर पूर्व मुंबई के सांसद मनोज कोटक के केंद्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ । भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार की उपस्थिति में सांसद मनोज कोटक के ईशान्य मुंबई के कार्यालय का उद्घाटन घाटकोपर पूर्व के भाटिया वाडी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महायुति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सांसद मनोज कोटक के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी, शिवसेना के विधायक, नगरसेवक, जिले के पदाधिकारी मौजूद थे । इस अवसर पर विधायक पराग शाह, राम कदम, मिहिर कोटेचा, शिवसेना विधायक अशोक पाटिल, पूर्व विधायक प्रकाश मेहता, पूर्व विधायक मंगेश सांगले, श्याम सावंत, पूर्व नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट, प्रकाश गंगाधरे, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक राय, घाटकोपर पूर्व के अध्यक्ष रवि पुंज आचार्य पवन त्रिपाठी, संजय उपाध्याय, प्रवीण छेड़ा, सुरेश गोलतकर आरपीआई के अजितभाऊ रणदिवे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली समेत भाजपा, शिवसेना, एनसीपी, आरपीआई के पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मनोज कोटक आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं का नारा लगाया ।
यह चुनाव भगवान ,देश और धर्म के लिए होगा – आशीष शेलार
उत्तर पूर्व मुंबई में सांसद मनोज कोटक के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने सभी को बधाई दी और कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तो उत्तर पूर्व मुंबई में नतीजे आपके पक्ष में होंगे।कोरोना काल में गठबंधन सरकार ने घोटाला किया और गद्दारों को ताकत दी।