July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारम्भ

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय महिला महाविद्यालय मझौली राज सलेमपुर देवरिया में वार्षिक कीडा समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० हरीश कुमार रहे। कीडा प्रभारी डॉ० योगेन्द्र सिंह के देख रेख में कीड़ा समारोह का प्रथम दिवस सम्पन हुआ कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ० जर्नादन झा ने किया। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्रीड़ा समारोह महाविद्यालय के लिए पर्व की तरह होता है खेल कुद से जहाँ एक तरफ अनुशासन रहता है वही दूसरी तरफ व्यक्ति को नियमो मे रहना शिखाता है जीवन मे अगर स्वस्थ एवं जागरूक
रहना है तो खेल कुद को अपने जीवन का अंग बनाना होगा। भारत खेल के क्षेत्र में अब दुनिया के शीर्ष देशो के साथ बराबरी कर रहा है ओलम्पिक को जीत रहा है। कीडा प्रभारी ने कहा कि खेलने से व्यक्ति के अन्दर धैर्य और साहस का विकास होता है सामूहिक सदभाव और भाईचारा की भावना
बढती है। कार्यकर्म का शुरूआत छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। अतिथि का स्वागत एवं स्वागत गीत के बाद प्रतियोगिताऐ आरम्भ हुई। आज कुल चार प्रतियोगिताएं हुई जिसमे जैबलिन थ्रो · लम्बी कुद डिस्कस थ्रो एंव गोला प्रक्षेप सम्पन हुई जिसमे लगभग 100 छात्राओ ने भाग लिया और हर प्रतियोगिताओ मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की घोषणा की गई। और कार्यकर्म का समापन राष्ट्रगान से हुआ।