
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा) भारत में लागू सी ए ए कानून को ले कर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को शान्ति पूर्ण एवं सुचारू बनाए रखने को ले कर जारी पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में प्रदेश के समस्त जिलों में जगह जगह संबंधित थानाध्यक्ष/एसएचओ एवं संबंधित पुलिस सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा अपने अपने जिले के पुलिस कप्तान के निर्देशन में बजार, हाट , चट्टी चौराहों एवं हाईवे मार्ग पर पैदल पुलिस मार्च निकाल कर जनता को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक संदेश दिया जा रहा है इस कड़ी में ही आज दिनांक 12/03/024 को दिन के समय करीब 11,00 बजे से ब्यापका पैदल मार्च निकली गई इस मार्च में बनकटा थाने के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित संबंधित सर्किल के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे मार्च का नेतृत्व करते थाना प्रभारी बनकटा अमित कुमार राय व साथ में पैदल मार्च करते समस्त स्टाफ यह यात्रा थाना क्षेत्र के अक्तटही बजार, सोहनपुर बजार, रामपुर बुजुर्ग बजार, नारहिया/भटवलिया, फफेलिया मोड़ होते हुए रतसिया कोठी के लिए निकली है।
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग